
हाथरस 18 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी फरवरी 2022 में आगरा के खंदौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब नौ लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के करीब तीन महीने तक तो विवाहिता को ससुराल के लोगों ने ठीक-ठाक रखा, लेकिन बाद पति व ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में एक कार की मांग करने लगे। इस बात का विवाहिता ने विरोध किया तो उसके साथ गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने का आरोप है। विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप है। मायके के लोगों ने ससुराल के लोगों को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए। अगस्त 2024 को मायके के लोगों ने ससुराली के लोगों से बातचीत कर समझौता कराया। जिसमें ससुराल के लोगों ने भविष्य में कोई भी मारपीट न करने का आश्वासन देकर विवाहिता को अपने साथ ले गये। आरोप है कि जुलाई 2025 की शाम को करीब सात बजे विवाहिता अपने कमरे में अकेली थी, इसी दौरान ससुर ने कमरे में उसे अकेला पाकर बदनीयती से हाथ पकड़ लिया। विवाहिता बचकर बाहर भागी, पति व सास से शिकायत की तो सभी लोगों ने मिलकर धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
आरोप है कि जून 2025 की शाम को करीब 7.30 बजे विवाहिता रसोई में खाना बना रही थी, तभी वहां पर आए ससुर ने उसे पीछे से पकड लिया और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर गाली देते हुए मारपीट की। विवाहिता को मात्र पहने हुए कपडों में हाथरस के तालाब चौराहे पर छोडकर चले गये। आरोप है कि ससुराल के लोग धमकी देकर गए कि बिना कार के वापस आई तो तुझे जान से मार देंगे। इस कारण विवाहिता हृदय रोग से पीडित हो गई, पिता उसका इलाज आगरा के निजी अस्पताल में करा रहे हैं। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।











