
हाथरस 12 दिसंबर । आज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम एवं वीसीसीएम दिनेश सिंह ने ग्राम नगला मौजी स्थित उपकेंद्र रसगवां (ब्लॉक सहपऊ) के टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम अंजू, आशा कार्यकर्ता लता एवं चंद्रकला आंगनबाड़ी पर मौजूद मिलीं, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र पर सर्वे रजिस्टर उपलब्ध नहीं था और बच्चों की जानकारी पूछने पर कार्यकर्ता सही विवरण नहीं बता सकी। सत्र स्थल पर फ्रंटोमीटर, स्टेडियोमीटर और वजन मशीन तो मौजूद थीं, लेकिन बच्चों का वजन और लंबाई माप नहीं की जा रही थी। आशा द्वारा बुलावा पर्ची का वितरण भी नहीं किया गया, हालांकि ड्यूलिस्ट सही पाई गई। एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी और हीमोग्लोबिन जांच भी नहीं की जा रही थी। आज की ड्यूलिस्ट में 23 लाभार्थी दर्ज थे, लेकिन सिर्फ 6 का ही टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त, 6 माह से 59 माह तक के बच्चों की आयरन सिरप ड्यूलिस्ट भी सत्र स्थल पर उपलब्ध नहीं मिली। हालांकि एएनएम द्वारा यू-विन और ई-कवच पोर्टल पर प्रविष्टियाँ की जा रही थीं। इन लापरवाहियों पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त की और एएनएम को निर्देशित किया कि वे ग्राम प्रधान से मिलकर तख्त की व्यवस्था कर गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करें, साथ ही सभी पंजीकृत बच्चों को बुलाकर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं।











