
हाथरस 11 दिसंबर । जनपद अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के गांव भरतुआ निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह कैंटर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार-गुरुवार की रात को करीब तीन बजे वह कैंटर लेकर अलीगढ़ से आगरा जा रहा था। इसी दौरान कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा पुल के पास आगरा की ओर से आ रहे 12 टायरा ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर कैंटर से जा टकराया, जिससे कैंटर चालक विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। यहां पर लोगों की काफी भीड़ लग गई। मृतक ने अपने पीछे तीन बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ा है।















