Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 10 दिसंबर । मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) के तत्वावधान में प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज में मानव अधिकार जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि मानव अधिकार हमारी रोजमर्रा की अनिवार्यता हैं, जो समानता, न्याय और स्वतंत्रता सुनिश्चित कर हमें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि मानव अधिकारों के प्रति जागरूक नागरिक न केवल अपने न्याय की लड़ाई लड़ता है, बल्कि समाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारों की पूर्ति कर्तव्यों के सही पालन से ही संभव है, और ADHR इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है।

मुख्य वक्ता प्रियंका तिवारी (प्रधान राजपुर) ने कहा कि संविधान हमें जीवन, समानता, विचार-अभिव्यक्ति, आंदोलन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि ADHR निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग कर रही है।

रिटायर्ड आईपीएस आदित्य वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कानून तभी प्रभावी होते हैं जब आम नागरिक उनके प्रति जागरूक हों। उन्होंने बताया कि राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक शक्ति उसके नागरिकों के सहयोग से ही मजबूत होती है, और ADHR इस दिशा में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. पी.पी. सिंह ने कहा कि ADHR के प्रयासों से अब तक सैकड़ों लोगों को न्याय मिला है। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार दिवस केवल एक दिन के रूप में न मनाया जाए, बल्कि इससे राष्ट्रहित में अच्छे कार्यों के संकल्प लिए जाएं।

सम्मेलन में छात्र-छात्राओं लक्ष्य, खुशी, नवनीत चौहान, जीतू, प्रिया शर्मा, अमित चौधरी ने नाटक के माध्यम से संवैधानिक अधिकारों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके अलावा खलीक रहमान, अविनाश शर्मा, गरिमा पाण्डेय, अनुभव शर्मा, अंजली, नरवटी पंचकुला आदि वक्ताओं ने मानव अधिकारों पर विस्तृत व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम में पूजा वार्ष्णेय, कविता गोयल, आशू वार्ष्णेय, सीमा गर्ग, नेहा अग्रवाल, शैलेंद्र सांवलिया, कमलकांत दोबरावाल, अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रवि गुप्ता, राजेश वार्ष्णेय, अमित गर्ग, केशवदेव अरोड़ा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page