
हाथरस 08 दिसम्बर । जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाड़पुर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां श्वासनली में दूध फंस जाने से एक माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। मृतक बच्चे के चाचा रवि ने बताया कि परिवार में उनकी भतीजी की शादी चल रही थी, जिस कारण घर के सभी सदस्य तैयारियों में व्यस्त थे। इसी बीच एक माह का बच्चा अरव दूध पीने के बाद सो गया था। सोमवार सुबह जब परिजनों ने देखा तो बच्चा अचेत अवस्था में पड़ा था। घबराए स्वजन तुरंत उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने आशंका जताई कि संभवतः बच्चे की श्वासनली में दूध अटक गया, जिससे उसे सांस लेने में गंभीर परेशानी हुई और उसकी मृत्यु हो गई।










