
हाथरस 06 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र गांव नगला मोती निवासी भंवरपाल पुत्र यादराम ने अपनी बहन शान्ति देवी की शादी 28 जून 2023 को लाखन सिंह पुत्र प्यारे लाल निवासी मौहल्ला लक्ष्मी चौक किररी जलेसर जिला एटा निवासी के साथ हुई थी। शादी में भाई ने 8 लाख रुपये खर्च किये थे। इसके अलावा घर ग्रहस्थी के सामान और सोने की चैन व अंगूठी दिया था। आरोप है कि शादी में दिये गये दान दहेज से बहन की सास, जेठ, जेठानी, एक जेठौत अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। आरोप है कि ससुराल के लोग कहने लगे कि हमारा लडका इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान चलाता है और अच्छा कमाता है, शादी में गाडी न देकर हमारी समाज में नाम कटवा दी है। आरोप है कि ससुराल के लोग मारपीट करने लगे और भूखा प्यासा रखते व तंग परेशान करते। कई बार समझाया लेकिन ससुराल के लोग नहीं माने। विवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने छोछक के बहाने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मारपीट कर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाल दिया। कार में बिठाकर ससुराल के लोग गांव के पास नहर पर छोड गए। इस मामले में भाई की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














