
हाथरस 06 दिसंबर । आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव गुड्हा निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर पुत्र महाराज सिंह शुक्रवार को मुरसान क्षेत्र के गांव मगटई अपने दामाद की मौत पर आए थे। दामाद के शव के अंतिम संस्कार के बाद वह शनिवार की सुबह बाइक पर सवार हो अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड स्थित बहादुरपुर भूप के निकट रामेश्वर की बाइक और लाला का नगला निवासी अंशू पुत्र डालचंद्र की बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया और अंशू को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया। मृतक के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।














