
हाथरस 04 दिसंबर । मुरसान के गांव नगला टोंटा में एक शादी में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपितों ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की और मारपीट की। पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। गांव नगला टोंटा में एक शादी थी। आरोप है कि हरेंद्र सिंह, रजत, कपिल, राजू और दिलखुश हाथों में लाठी और सरिया लेकर शादी में घुस आए और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। जब महिलाओं ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की। मारपीट में विनीता पत्नी रघुवीर सिंह, सोनम पत्नी सुखवीर सिंह, विकास और सुखवीर घायल हाे गए। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।









