
हाथरस 04 दिसंबर । इगलास रोड पर गांव टुकसान के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शहर के मोहल्ला सीयलखेड़ा निवासी राम भरोसे और कांशीराम कालोनी निवासी संजय दोनों हलवाई का काम करते हैं। वे मंगलवार की रात में इगलास से हाथरस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार सासनी थाना क्षेत्र के बसगोई निवासी सचिन और बाबू थे। सभी हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सरकारी एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस उन्हें जिला अस्पताल लेकर आई। इनके स्वजन को भी सूचित कर दिया गया था। जिला अस्पताल में संजय, सचिन और बाबू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया।









