
हाथरस 03 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव दयानतपुर निवासी सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र शंकरलाल की मां मरियम की 13 अप्रैल 2025 को तबियत खराब हो गई। जिस पर उनको उपचार के लिए सतपाल बृज हॉस्पीटल दयानतपुर लेकर पहुंचे। यहां पर भर्ती करा दिया गया। आरोप है कि बृज हॉस्पीटल के डॉ आकिव पुत्र जावेद खां निवासी रूहेरी एवं डॉ मुकेश जो कि असल में पंजीकृत डाक्टर नही है, ने नितांत लापरवाही करते हुए सतपाल की मां का इलाज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही व अनियमितता के कारण सतपाल की मां मरियम की 14 अप्रैल 2025 को मौत हो गई। इसको लेकर हॉस्पीटल प्रशासन से कहासुनी व जवाब मांगा गया तो दोनों डॉक्टरों ने गिडगिडाते हुए आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ समय बाद आरोपियों से कहा तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस बात को लेकर सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई। जिसके बाद विभाग के द्वारा बृज हॉस्पीटल दयानतपुर के रजिस्ट्रेशन में अनिमियततायें मिलने पर हॉस्पीटल के रजिस्ट्रेशन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी हॉस्पीटल का संचालन हो रहा है। अब इस मामले में आरोपी दोनों डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









