
हाथरस 02 दिसंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव समदपुर निवासी रंजना पुत्री बनवारी लाल कटारा की शादी करीब 16 वर्ष पहले गौरव तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी गांव सिकन्दरपुर थाना इगलास जिला अलीगढ़ के साथ सम्पन्न हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, देवर, देवरानी दहेज की मांग को लेकर परेशान करते। आरोप है कि ससुराल के लोग तभी से मारते पीटते व उत्पीडन करते चले आ रहे हैं। तभी से विवाहिता के माता पिता दहेज की मांग पूरी करते चले आ रहे थे। आरोप है कि 16 अक्टूबर 2025 को 8.00 पति, सास, देवर व देवरानी ने लातघूंसों से मारपीट कर धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि ससुराल के लोग तीन लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। यह पैसे पति के कैंसर के इलाज में खर्च हो गए है। उस पैसे को ससुराल के लोग मांगते हैं। कहते हैं कि रुपये अपने माता पिता से अपनी खेती विकवाकर लेकर आ, यदि पैसा नहीं लायेगी तो हमारे यहां से चली जा। आरोप है कि ससुराल के लोग कहते हैं कि अगर तू फिर से हमारे यहां वापस आई तो तूझे जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














