
हाथरस 25 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की वर्मा कॉलोनी वाटर वर्क्स निवासी डॉ सोमेश कुशवाह क्लीनिक का संचालन करते हैं। सोमवार की सुबह वह अपनी पत्नी को साथ लेकर क्लीनिक पर चले गए। रात को करीब नौ बजे जब वह घर लौटे तो कमरे में सामान बिखरा मिला। यह देख उनके होश उड़ गए। बदमाश छत की पटिया तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और करीब डेढ़ लाख रुपए के आभूषण व पंद्रह हजार चोरी कर ने गए। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी है।










