
हाथरस 24 नवम्बर । हाथरस कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर दो प्रतियों में गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएगा, जिनमें से एक प्रति भरकर मतदाता को बीएलओ को लौटानी होगी और इसके बदले उसे प्राप्ति रसीद दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना के दौरान किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी और मतदाता चाहें तो अपना प्रपत्र ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in
पर भी भर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की अपील की, जो प्रतिदिन अधिकतम 50 भरे हुए गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाना है, ताकि पात्र मतदाता सूची में शामिल हों और अपात्र नाम हटाए जा सकें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को सभी कार्यों की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम सहित विभिन्न दलों के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।













