
हाथरस 21 नवंबर । शुक्रवार की सुबह कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू मिर्गामई के निकट जयपुर-बरेली हाईवे के पास एक युवक का शव लोगों को पड़ा हुआ दिखाई दिया। इस बात की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए लोगों से शव की पहचान कराने को लेकर पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस आसपास के थानों और क्षेत्रों में गुमशुदगी की जानकारी का मिलान कराने में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।










