सादाबाद 18 नवंबर । फायरिंग और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी को भी पुलिस निगरानी में लिया गया है। यह कार्रवाई 16 नवंबर को दर्ज हुई शिकायत के बाद की गई।
दरअसल, 16 नवंबर को नगला कुशल नौगांवा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र ओंकार सिंह ने सादाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात अभियुक्तों ने उनके भांजे के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, तथा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों का पालन करते हुए सादाबाद पुलिस ने 17 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने मामले में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अंकुर गौतम उर्फ लाला गौतम पुत्र भगवान स्वरूप, निवासी दिलोखरा, थाना जलेसर, जनपद एटा और युगल गौतम पुत्र नरेश गौतम, निवासी नगला सलेम, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। एक बाल अपचारी को भी पुलिस निगरानी में लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि अंकुर गौतम के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जबकि युगल गौतम से 200 रुपये नकद मिले हैं।











