
हाथरस 14 नवम्बर । सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला दर्जिया मौजा मिढावली निवासी प्रिया पुत्री हरवीर सिंह की शादी वर्ष 2014 करन उर्फ कालू उर्फ केरन पुत्र मुन्ना लाल उर्फ बदन सिंह निवासी गांव मनसुख गढ़ी मौजा जावरा थाना मांट जिला मथुरा के साथ हुई थी। दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा 9 वर्ष और छोटा बेटा 5 वर्ष का है। जोकि साथ घर पर ही रहते हैं। आरोप है कि पति शराब के नशे का आदी है, आए दिन मारपीट करता रहता है। अपनी कुछ जमीन भी बेच दी है। आरोप है कि पति कहता है कि तेरा भाई सरकारी नौकरी में है, उससे पैसे मांग ले और तेरे बाप के पास काफी जमीन है, उनसे पैसा मंगा ले। भाई व बाप पैसे मुझे शराब पीने के लिये नहीं देंगे तो तुझे इस तरह से ही मारता पीटता रहूंगा। एक दिन शाम को शराब के नशे में आए पति ने सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। सुबह दवा दिलवाने के लिए बाइक पर बिठा कर ले जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पानी गांव वाले रास्ते पर ले जाकर बोलता कि रात में जो लड़ाई हुई थी, उसके बारे में तूने अपने घर पर क्यों बता दिया। यह तूने अच्छा नहीं किया है। पति कहने लगा कि तेरा किस्सा ही खत्म कर दूंगा और बोला कि आज तुझे यमुना में मार कर फेंक दूंगा। आरोप है कि थोड़ी दूर चलकर पानी गांव वाले रोड पर 112 नम्बर की पुलिस गाड़ी खड़ी दिखाई दी, जहां पर इंडियन फैमिली ढ़ावा था, विवाहिता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से पति ने विवाहिता को चलती बाइक से फेंक दिया। वहां पर खड़े लोगों ने उसे बचाया और गाड़ियों को रोक। जिससे विवाहिता बाल-बाल बची। आरोप है कि पति के दोस्त व रिश्तेदार इसे सलाह देते हैं कि इसे जान से मार दे। इससे पैसे वाली व अच्छी लड़की से शादी करवा देंगे। पति पर बच्चों को भी न देने का आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














