
हाथरस 13 नवंबर । जिले के 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्लू) कानपुर की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मुरसान थाना क्षेत्र से दो आरोपियों धर्मवीर सिंह और सर्वेश पचौरी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, धर्मवीर सिंह मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकानिया सिकंदराराऊ के प्रबंधक हैं, जबकि सर्वेश पचौरी कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। दोनों आरोपियों को सादाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। ईओडब्ल्यू की जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने जिले के कई अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ मिलकर अल्पसंख्यक वर्ग के प्री-मैट्रिक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की धनराशि का गबन किया। यह घोटाला शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 के दौरान का बताया जा रहा है। जांच के दौरान लगभग ₹24,92,76,312 की छात्रवृत्ति राशि में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। इस मामले में थाना मुरसान में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना शासनादेश के तहत ईओडब्ल्यू कानपुर सेक्टर को सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू टीम पहले भी कई आरोपी संस्थान संचालकों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बुधवार की कार्रवाई के बाद जिले के अन्य शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है। कई आरोपी संचालक गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं।












