
हाथरस 13 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर लूटपाट व जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2022 में दिल्ली निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद मार्च 2023 में उसकी पत्नी अपने बायफ्रेंड को घर बुलाकर जरूरी जेवर लेकर परिवार की अनुपस्थिति में दिल्ली चली गई। जब पति ने फोन पर बात की तो उसने साफ कहा कि वह अपने बायफ्रेंड के साथ दिल्ली में लिव-इन रिलेशन में रह रही है और अब वापस नहीं आएगी। आरोप है कि सितंबर 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे पत्नी अपनी मां, बायफ्रेंड और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर पर आई। उन्होंने धक्का देकर घर में घुसते हुए निजी अलमारी में रखे एक लाख रुपये और जरूरी दस्तावेज निकालने की कोशिश की। जब पति ने विरोध किया, तो पत्नी के बायफ्रेंड ने उस पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे लगी नहीं और वह बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर किरायेदार मौके पर पहुंचा, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जाते-जाते पत्नी ने धमकी दी कि वह दिल्ली में उनके खर्चे भेजता रहे, वरना गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।












