
हाथरस 13 नवंबर । प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान युवती ने बताया कि उसने प्रेम प्रसंग के कारण सेल्फास खाया है। सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और युवती से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उसने आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती का अपने ही मोहल्ले के एक युवक से प्रेम संबंध था। युवक कुछ समय पहले अपने रिश्तेदारों के यहां पढ़ाई के लिए आया था और बाद में वापस चला गया, लेकिन दोनों के बीच संपर्क बना रहा। जब परिवार को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई और उन्होंने आपत्ति जताई, तो युवती ने यह कदम उठा लिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।












