
हाथरस 13 नवंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुरा में देर रात एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 63 वर्षीय अशोक शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे अशोक शर्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह अचेत हो गए। परिजन घबराकर उन्हें अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर लौट आए। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है।












