
हाथरस 13 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शादी वर्ष 2006 में अलीगढ़ जिले के चंडौस थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से हुई थी। दंपती के चार बच्चे हैं। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति एक शादीशुदा महिला के साथ फरार हो गया और तब से घर नहीं लौटा। पति के जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुरालियों ने उसके दोनों जुड़वां बेटों को जबरन अपने साथ ले लिया और विरोध करने पर उसे धमकाया तथा मारपीट की। अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए विवाहिता ने उन्हें मायके भेज दिया। विवाहिता का कहना है कि जब उसने अपनी ननदों से बेटों को वापस लाने की बात कही तो उसकी सास, जेठ और जेठानी ने मिलकर उसे इगलास रोड बाईपास पर चलती कार में धमकाया और बाद में धक्का देकर नीचे फेंक दिया। आरोप है कि ससुरालियों ने उसे दोबारा गांव न आने की धमकी दी और कहा कि अब पति की जमीन उनकी हो चुकी है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।












