Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 13 नवंबर । क्षेत्र के अलावा कस्बा व देहात क्षेत्र के विभिन्न इत्र कारोबार को संचालित करने वाले इत्र व्यापारियों के द्वारा इत्र कारोबार को संचालित करने के लिए आडे आ रही प्रदूषण नियत्रंण विभाग की एनओसी प्रक्रिया की कार्रवाई को लेकर परेशान हो रहे है।इत्र व्यापारियो ने अपने इत्र कारोबार के संचालन को लेकर होने वाली परेशानियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।इत्र व्यापारियों की एक बैठक क्षेत्र के गांव बदनपुर में एक इत्र व्यापारी के कारखाने संयत्र परिसर में आयोजित की।इत्र व्यापारियों ने कहा कि हसायन क्षेत्र में पच्चीस के करीब इत्र कारखाने संचालित हो रहे है।सभी कारखाने पूरी तरह से जीएसटी धारक होने के साथ साथ उद्योग में भी पंजीकृत है।इत्र व्यापारियों ने बताया कि इत्र कारखाने गाय भैस के गोबर से उपले कंडा से संचालित किए जाते है।इत्र व्यापारियो ने कहा कि इत्र उद्योग के संचालित होने से किसान के अलावा तमाम बेरोजगारों को रोजगार मुहैया होता है।प्रदूषण नियत्रंण विभाग के द्वारा इत्र उद्योग संचालित किए जाने के लिए पिछले एक साल से प्रदूषण नियत्रंण की परमीशन एनओसी लेने के लिए बाध्य कर बिना किसी वजह के परेशान किया जा रहा है।प्रदूषण नियत्रंण विभाग अलीगढ के द्वारा समय समय पर आकर इत्र कारखानों पर निरीक्षण के नाम पर नोटिस चस्पा कर प्रदूषण नियत्रंण विभाग से एनओसी नही लिए जाने को लेकर डरा धमकाते है।इत्र व्यापारियो ने कहा कि तीन दिन पहले भी तीन लोग प्रदूषण नियत्रंण विभाग से इत्र कारखाने पर नोटिस चस्पा करने के लिए आए और नोटिस चस्पा किए जाने के नाम पर बसूली कर रहे है।इत्र व्यापारियो ने कहा कि हमारे इत्र कारखाने वाले उद्योग में हमारी आठ ईट की बनी हुई भट्टी है।जो गोबर के बने हुए उपले (कंड्डो) से आग जलाकर चलाई जाती है।हम मध्यम वर्गीय व्यापारी हैं।इत्र व्यापारियो ने आरोप लगाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग अधिकारी कर्मचारी आते हैं।दीपावली पर भी आए और रुपए ले गए और आए दिन आते रहते हैं।और रुपयों की मांग करते हैं।इत्र व्यापारियो ने कहा कि रूपए नही देने पर अधिकारी कर्मचारी उद्योग केन्द्रो पर नोटिस चस्पा करते हैं।और प्रदूषण नियंत्रण लाइसेंस लेने का दबाव बना रहे हैं।इसलिए आज हम सभी व्यापारी एकत्रित होकर आपस में बार्ता कर रहे हैं,और इस सम्बन्ध में सभी व्यापारी एकत्रित होकर जल्द अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगे।बैठक में इत्र व्यापारियो ने भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष राम जादौंन से शिकायत कर प्रदूषण नियत्रंण विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो के द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण व रोजगार को बचाए रखने के लिए सहयोग मांगा।इत्र व्यापारियो के आग्रह पर भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम जादौंन ने जल्द से जल्द अधिकारियो से मिलकर इत्र व्यापारियो का शोषण किए जाने पर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो क्षेत्र में संचालित होने वाले इत्र उद्योग भी बंद हो सकते है।जिससे क्षेत्र के किसान वर्ग भी प्रभावित होगा।इत्र व्यापारियो में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग की कार्यप्रणाली पर आक्रोशित दिखाई दिए।बैठक में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के इत्र व्यापारियो में सुधीर सिंह जादौंन,सुभाष यादव,संतोष यादव,हरी सिंह ,लक्ष्मण सिंह,बंटी सिंह,रामगोपाल गुप्ता डेयरी वाले,सोनू पाठक,अंकुर पाठक,भारती यादव,के.पी सिंह,उपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page