
हाथरस 09 नवंबर । राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हाथरस के प्रसिद्ध डाक टिकट एवं सिक्का संग्रहकर्ता शैलेंद्र वार्ष्णेय सर्राफ ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम पर वर्ष 1976 में जारी डाक टिकट उनके संग्रह में सुरक्षित है। इस टिकट पर राष्ट्रभक्ति का संदेश देता वंदे मातरम गीत अंकित है तथा साथ ही भारत का गौरव—तिरंगा ध्वज भी प्रदर्शित है। इस टिकट की कीमत 25 नए पैसे निर्धारित थी। शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि यह दुर्लभ डाक टिकट हमें सदैव राष्ट्र प्रेम और स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया नया वंदे मातरम डाक टिकट भी शीघ्र ही उनके संग्रह में शामिल होगा। शैलेंद्र वार्ष्णेय सर्राफ को देशभक्ति, इतिहास एवं राष्ट्रीय धरोहरों से जुड़े डाक टिकट और सिक्कों को सहेजने का विशेष शौक है।














