
हाथरस 09 नवंबर । नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था जनस्वास्थ्य व नागरिक संतुष्टि से सीधे जुड़ी है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक और अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण, आबादी से दूर चिन्हित डंपिंग स्थल, नियमित साफ-सफाई की फोटोग्राफिक रिपोर्टिंग, नालों की सफाई, जलभराव रोकथाम तथा स्ट्रीट लाइटों की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीसी रोड व नालियों के निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध प्रगति की समीक्षा कर अधिशासी अधिकारियों को स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि स्वच्छता या कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर निकायों के मानवबल, वेतन भुगतान, कूड़ा वाहनों की उपलब्धता एवं कार्यशीलता, जनजागरूकता अभियान, सड़क मरम्मत, शौचालयों की स्वच्छता, जलापूर्ति तथा स्वच्छता रैंकिंग सुधार संबंधी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा., अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी कलेक्ट्रेट व सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।















