
हाथरस 09 नवंबर । जनपद में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति हर हाल में की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में वर्ष 2025-26 के वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष अक्टूबर 2025 तक की विभागवार वसूली स्थिति प्रस्तुत की। इसमें वाणिज्यकर, स्टाम्प, आबकारी, विद्युत, परिवहन, नगर विकास, कृषि विपणन, वन तथा अलौह खनन सहित अन्य विभागों की विस्तृत जानकारी शामिल रही। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को विशेष अभियान चलाकर बकायेदारों से वसूली बढ़ाने और निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी कलेक्ट्रेट, आबकारी अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।










