
हाथरस 09 नवंबर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में एसआईआर प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने हेतु विधानसभा स्तर पर समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में हाथरस जिले की तीनों विधानसभाओं में भी समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी जिला एवं शहर प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने देते हुए बताया कि हाथरस विधानसभा में ठाकुर कपिल सिंह, डॉ. अनूज संत एवं मनोज विमल, सादाबाद विधानसभा में डॉ. अनिल चौधरी, अवधेश बक्शी एवं मथुरा प्रसाद कुशवाहा तथा सिकंदरा राऊ विधानसभा में पं. ब्रह्मदेव शर्मा, दीपक जादौन एवं विक्रम सिंह को समन्वक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने एसआईआर समन्वकों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र चिन्हित बूथों पर जाकर कार्य प्रारम्भ करें तथा ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर एसआईआर प्रक्रिया में पार्टी द्वारा नामित बीएलओ-2 और मंडल अध्यक्ष सहित स्वयं की मौजूदगी में कड़ी निगरानी रखें। साथ ही प्रत्येक दिवस की प्रगति रिपोर्ट स्टेट कोऑर्डिनेटर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लखनऊ को प्रेषित करें।










