
हाथरस 08 नवंबर । कोतवाली सदर में कुछ लोगों ने ग्लोबल ट्रैवल मार्केटिंग लिमिटेड यानि जीटी नाम की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की गई है। जिसमें सादाबाद व हाथरस के चार लोगों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी का आरोप लगाया है। इन चारों पर आरोप है कि एक षडयंत्र के तहत सीधे-साधे लोगों को जीटी कंपनी में आईडी लगवाकर नौकरी और मासिक वेतन का झांसा दिया। उन्होंने लोगों से जमानत राशि ली और टीमें बनवाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की और फिर कंपनी के कार्यालय को बंद कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मित्रों को भी इस कंपनी से जोड़ा था। कंपनी ने 3 नवंबर को वेतन भुगतान के समय अचानक अपना कार्यालय बंद कर दिया, जिससे सभी निवेशक और कर्मचारी ठगे गए।
आरोपियों ने लोगों को कंपनी से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। उन्होंने 26 अक्टूबर को सादाबाद के अन्नपूर्णा गैस्ट हाउस और 29 अक्टूबर को हाथरस के अग्रवाल सेवा सदन में ऑफलाइन मीटिंग्स कराईं। इन बैठकों में इनाम वितरित कर लोगों को जीटी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। आरोप है कि कंपनी की स्टोर इंचार्ज से संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई जवाब नहीं मिला। पीड़ितों ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने और उनकी जमा राशि वापस दिलाने की मांग की है। यह मामला एसपी के पास पहुंचा तो अब एसपी ने मामले की जांच साइबर थाने को सौंपी है।









