
हाथरस 06 नवंबर । हसायन क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय राजकिशोर पुत्र महेंद्र प्रताप की अचानक से हालत बिगड़ गई। परिजन उनको रात को करीब एक बजे जिला अस्पताल लेकर आए। इसी प्रकार हाथरस जंक्शन के गांव गढ़ी बलना निवासी 50 वर्षीय पप्पू पुत्र रोशनलाल को हालत बिगड़ने पर परिजन रात को करीब साढ़े तीन बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। कस्बा सासनी के गांव सरधाम कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र सत्यपाल को परिवार के लोग अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। वह पहले से सुगर के मरीज थे। यहां पर डॉक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताते हुए तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए। मृतकों के परिवार में मातम छा गया।
वहीं कोवताली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी 60 वर्षीय योगेश पुत्र श्यामसुंदर बुधवार को लाढ़पुर किसी काम से आए थे। यहां पर वह शराब के ठेके के पास चले गए। इसी दौरान वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। यह देख मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर देररात को पोसटमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।










