
हाथरस 04 नवंबर । चंदपा कोतवाली के निकट आगरा रोड पर मंगलवार दोपहर एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस की मानें तो ट्रक चालक संजू अलीगढ़ से सहकारी समिति का बीज गेहूं लेकर खंदौली आगरा जा रहा था। कार में सवार होकर मेरठ निवासी बंटू परमार अपने तीन दोस्तों के साथ मेरठ से आगरा की ओर जा रहे थे। चंदपा के निकट अचानक से चालक ने कार के ब्रेक लिए, जिस कारण यह घटना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों वाहनों को कोतवाली ले आई। ट्रक चालक को हल्की चोट आई, घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया।










