
हाथरस 30 अक्टूबर । जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव पनहैरा निवासी करन पुत्र उमाशंकर गुप्ता बाइक पर सवार हो सासनी की ओर जा रहा था। वहीं सामने से गुड्डू पुत्र रसीद खां निवासी पनैठी थाना महुआ अलीगढ़ बाइक पर सवार हो जंक्शन की ओर आ रहा था। इसी दौरान गांव दरियापुर के निकट दोनों युवकों की बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से करन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।














