
हाथरस 29 अक्टूबर । कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला मेवा निवासी अरविंद के एक साल के बेटे को बुखार आया। जिस पर बच्चे को स्थानीय डॉक्टर से दवा भी दिलवा दी, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। अचानक से देररात को बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया।












