
हाथरस 29 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड़ रुहेरी के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें हतीसा बाईपास निवासी प्रमेंद्र पुत्र भगवानदास घायल हो गया। वहीं मेंडू नहर के निकट हुई बाइकों की भिड़ंत में मेंडू निवासी करन पुत्र गिर्राज और उमेश पुत्र गोपी घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर घायलों के परिवार के लोग भी पहुंच गए।












