
सादाबाद 28 अक्टूबर । थाना सादाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। आबकारी अधिनियम से संबंधित मालों के निस्तारण की प्रक्रिया में थाना सादाबाद पर पंजीकृत कुल 189 अभियोगों से संबंधित अवैध शराब को नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर, हाथरस के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सादाबाद मनीष चौधरी व क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक की उपस्थिति में थाना प्रभारी सादाबाद एवं हैड मोहर्रिर द्वारा मालखाने से 4,552 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत ₹22,76,000) को बाहर निकालकर निर्धारित स्थान पर गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट कराया गया। इस दौरान पूरी कार्यवाही वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पारदर्शिता से पूरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत आगे भी अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















































