
हाथरस 28 अक्टूबर । थाना इगलास क्षेत्र के गांव नौगवां में उस समय मातम छा गया जब 18 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उमेश कुमार पुत्र अमृत लाल किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रोज की तरह वह रात को काम से लौटकर घर आया और पराठे खाकर सो गया। रात करीब 11 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। यह देखकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिवारजन उसे अचेत अवस्था में तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक की संभावना बताते हुए युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे रोते-बिलखते शव को घर लेकर लौट आए। पूरे गांव में इस घटना से शोक की लहर फैल गई है।















































