
हाथरस 27 अक्टूबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गंभीर पट्टी बिसाना निवासी पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमकार ने अपनी बहिन प्रीती की शादी 30 अप्रैल 2025 को महेश पुत्र मोतीलाल निवासी मीरा बिहार उखर्रा आगरा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही पति, सास, देवर, दहेज में एक ऑल्टो कार व एक लाख रुपए की मांग करने लगे। आरोप है कि ससुराल के लोग कहने लगे कि तुम एक लाख रुपए व ऑल्टो कार लेकर अपने भाई से लाओ, नहीं तो तुम्हे अपने घर में नहीं रहने देगें। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोग बहिन के साथ मारपीट करने लगे और उसे भूखा प्यासा रखने लगे। भाई ससुराल के लोगों को समझाने गया तो पति, सास व देवर दहेज की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद भाई अपनी बहिन को वापस अपने घर ले आया। 15 अगस्त 2025 को देवर, लडके का मामा, सास घर पर आए और कहा कि अब हम लोग दहेज नहीं मांगेंगे और तुम्हे लिखकर दे जा रहे हैं। उनकी बातों में आकर भाई ने अपनी बहन को उनके साथ ससुराल भेज दिया। ससुराल पहुंचने के अगले दिन से ही पति मारपीट करने लगा। दहेज की मांग को लेकर कहने लगा कि यदि दहेज नहीं लाओगी तो आत्महत्या कर लूंगा या तुझे मार दूंगा। आत्महत्या में परिवार वालों व रिश्तेदारों को फंसाने की धमकी देने का आरोप है। ससुराल के लोग विवाहिता को गाड़ी में डाल कर मायके छोड़ गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













































