
हाथरस 25 अक्टूबर ।कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयावास में दीपावली के बाद पटाखे जलाने का सिलसिला हादसे में बदल गया। गांव निवासी नरेंद्र का चार वर्षीय पुत्र नवीन पटाखे जला रहा था, तभी अचानक एक पटाखा फट गया जिससे वह झुलस गया। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। वे घायल बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बालक को घर ले गए। फिलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।














































