
हाथरस 25 अक्टूबर । भारत विकास परिषद् हाथरस शाखा के तत्वावधान में बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस में प्रांतीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आई छात्र-छात्राओं की टीमों ने देशभक्ति गीतों का सुमधुर प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित श्रोताओं को देशप्रेम की भावनाओं से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर वातावरण उस समय और भी भावनात्मक हो उठा जब प्रतिभागियों ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” जैसे अमर गीतों की धुन पर स्वरों की गूंज बिखेरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा, क्षेत्रीय संयोजक (संस्कार) एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अमित सिंघल, क्षेत्रीय संयोजक (संपर्क) डॉ. अनिल कुमार वार्ष्णेय, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक कमल शर्मा, प्रांतीय संरक्षक जेपी गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, प्रांतीय वित्त सचिव प्रदीप रंजन शर्मा, शाखा अध्यक्ष जय शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्या विद्या प्रतीक वर्तके, सचिव तरुण शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी मुकेश गोयल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में तबला वादन के लिए दर्ज चंदन चटर्जी, प्रख्यात संगीतज्ञ अमित उपाध्याय एवं मीनाक्षी मिश्रा शामिल रहे। अत्यंत कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें लोकगीत गायन में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और दून पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गायन में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रथम, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय तथा दून पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं हिंदी गायन वर्ग में भी लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। संयुक्त परिणाम में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रथम, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय और दून पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम की सफलता में प्रांतीय मार्गदर्शक देवेंद्र मोहता, प्रांतीय समूहगान प्रभारी संदीप नक्षत्र, उपाध्यक्ष विजय कृष्ण गर्ग, संगठन सचिव मनोज अग्रवाल (राया), प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल, उपप्रभारी मेघा राठी, “भारत को जानो” उपप्रभारी ऋषि वार्ष्णेय, शाखा कोषाध्यक्ष रिचा खंडेलवाल, संयोजक महिला सहभागिता ज्योति सिंह, संयोजक संस्कार संगीता वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सुश्री रजनी गुप्ता, एचएम जानवी जादौन, फाउंडेशन हेड शिल्पी अरोरा एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सुचारु रहीं। सभी अतिथियों, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करते हैं, अतः इनका आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए।















































