
सादाबाद 25 अक्टूबर । कुरसंडा में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोक दिया गया। थोक माढन में मीटर लगाने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने काम करने से मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मीटर लगाने वाले कर्मचारी व्यवस्थित तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। वे कुछ जगहों पर मीटर लगा रहे हैं और कुछ को छोड़ दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस अव्यवस्थित कार्यशैली को देखते हुए ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम की शिकायत ग्राम प्रधान चौधरी मनीषा सिंह नंबरदार के घर पर की। चौधरी रूपेंद्र सिंह नंबरदार ने टीम के सदस्यों से बात की और उच्च अधिकारी जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार से फोन पर संपर्क साधा। इसके बाद कर्मचारियों को व्यवस्थित तरीके से काम करने या कार्य रोकने के निर्देश दिए गए।












