
सादाबाद 25 अक्टूबर । सलेमपुर रोड पर आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दोनों भाई बाल-बाल बच गए, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना तब हुई जब सड़क पर दो आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। उन्हें बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा और उस पर लगा ट्रांसफॉर्मर कार के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में सवार दोनों भाई सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित किया, जिसके बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई।













































