
हाथरस 25 अक्टूबर । दीपावली के बाद जनपद में वायु गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) में धीरे-धीरे सुधार दर्ज किया जा रहा है। पर्यावरण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली की रात शहर का एक्यूआई स्तर 240 तक पहुँच गया था, जो ‘बेहद खराब श्रेणी’ में आता है। वहीं, भाई दूज की रात यह घटकर 184 पर पहुँच गया है, जो कि ‘मध्यम श्रेणी’ का संकेत देता है। दीपावली से पहले हाथरस का एक्यूआई स्तर लगभग 96 के आसपास था। लेकिन त्योहार के दौरान पटाखों के अत्यधिक प्रयोग और मौसम में ठंडक बढ़ने के कारण धुआँ व सूक्ष्म कण लंबे समय तक वायुमंडल में बने रहे। हालांकि अब हवा की गति बढ़ने और हल्की बारिश की संभावना के चलते अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार दीपावली दो दिनों तक मनाए जाने से प्रदूषण का असर भी दो चरणों में दिखाई दिया। मगर भाई दूज की सुबह तक वायु की स्थिति में स्पष्ट सुधार देखा गया।
हाथरस में वर्तमान में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम श्रेणी’ में
-
0 से 50 – अच्छा (Good)
-
51 से 100 – संतोषजनक (Satisfactory)
-
101 से 200 – मध्यम (Moderate)
-
201 से 300 – खराब (Poor)
-
301 से 400 – बहुत खराब (Very Poor)
-
401 से 500 – गंभीर (Severe)
वर्तमान में हाथरस का एक्यूआई स्तर 184 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है। क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि जिले में वायु गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। हाथरस शहर और सादाबाद क्षेत्रों में नियमित रूप से प्रदूषण के आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं। आने वाले 48 घंटों में हवा की दिशा बदलने से वायु प्रदूषण के स्तर में और गिरावट आने की संभावना है। इस प्रकार दीपावली के बाद हाथरस की हवा धीरे-धीरे फिर से सामान्य स्थिति की ओर लौटती नजर आ रही है।















































