
हाथरस 25 अक्टूबर । आज प्रदेशीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन व ट्रायल का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में किया गया। यह ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया में सुजी यादव, अंसार हुसैन, वर्षा रानी एवं कृष्ण कुमार द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। जिला स्तरीय चयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए किया गया है, जो आगामी 26 अक्टूबर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे जिला का नाम रोशन करने हेतु पूरे मनोयोग और मेहनत से खेलें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
जनपद हाथरस से चयनित बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है —
काजल उपाध्याय, राधा, राधिका, अनुष्का और तनिष्का।















































