
हाथरस 25 अक्टूबर । छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए मथुरा छावनी–छपरा के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन सीमित अवधि के लिए चलेगी, जिससे पर्व के दौरान यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 05066 मथुरा छावनी–छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 25 अक्तूबर को एकहरी यात्रा के लिए किया जाएगा।
यह विशेष ट्रेन मथुरा से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन
-
हाथरस सिटी से 12:29 बजे,
-
कासगंज से 01:35 बजे रवाना होगी।
इसके बाद ट्रेन बदायूं, बरेली जंक्शन, इज्जतनगर, पीलीभीत, पुरनपुर, मैलानी, लखीमपुर, गोंडा, मनकापुर, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, मशरख होते हुए छपरा पहुंचेगी, जहां इसका आगमन रात 10:45 बजे होगा।
वापसी यात्रा के लिए ट्रेन नंबर 05065 छपरा–मथुरा छावनी विशेष गाड़ी का संचालन 28 अक्तूबर को छपरा से किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन के समय व स्टेशन जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें और सुरक्षित यात्रा हेतु रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।















































