हाथरस 21 अक्टूबर । कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रति का नगला निवासी 12 वर्षीय प्रशांत पुत्र यतेंद्र, मयंक पुत्र मनोज और भोला उर्फ राज पुत्र गोपाली सड़क पर स्थित दुकान से घर का सामान लेने के लिए आए थे। तीनों बच्चे सड़क किनारे होते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे प्रशांत पुत्र यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में मयंक व भोला गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ लग गई। गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सिकंदराराऊ सीओ व इलाका पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।