हाथरस 21 अक्टूबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के अशोका टॉकीज के पास दिपावली की रात मोहल्ले में बच्चों के बीच पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाठी डंडे लेकर पति पत्नी पर हमला बोल दिया। इस मारपीट की घटना में पति राकेश और उसकी पति प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हालत में दंपति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोसी हमसे बिना वजह द्वेष मानते है, दिवाली की रात को बच्चे पटाखा चला रहे थे, तभी पड़ोसी शराब पीकर गालियां देने लगे, उनका विरोध किया तो मारपीट कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।