
हाथरस 19 अक्टूबर । जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा के गांव वरुआ निवासी आनन्द कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह मानिकपुर में देशी शराब की दुकान पर नौकरी करते हैं। रात को करीब 10:20 बजे दुकान बन्द करके पास में अपने कमरे पर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान प्रकाश व रामबहादुर पुत्र कप्तान सिंह निवासी मानिकपुर के साथ दो अज्ञात व्यक्ति आये और शराब मांगने लगे। जिस पर आनन्द ने कहा कि अब दुकान बन्द हो चुकी है, अब शराब नहीं मिलेगी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने ठेका कर्मी के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











