
हाथरस 16 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा पत्थरवाली रोड निवासी कांग्रेस नेता आमना बेगम का मोहल्ले के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर आमना बेगम के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिससे वह लहूलुहान हो गई। मारपीट की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












