
हाथरस 13 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खुशाली निवासी ख़ज़ान सिंह पुत्र महावीर सिंह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह सुबह घर से शहर में ई-रिक्शा लेकर निकला था। उसी वक्त उसे रोडवेज बस स्टैंड के पास एक सवारी मिली, जिसे जिला अस्पताल लेकर आया। सवारी के रूप बैठे बदमाश ने अस्पताल से दवा लेने का बहाना बनाया। फिर शातिर ने ई रिक्शा चालक को बातों में लेकर नशीली कोल्डड्रिंक पीला दी और कान खुजाने के लिए ई-रिक्शा की चाबी ले ली। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद चालक बेहोशी हो गया। इसके बाद शातिर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया। पीड़ित ई रिक्शा चालक ने जमीन बेचकर अपनी गुजर बसर के लिए ई रिक्शा खरीदा था। यह ई-रिक्शा उसने जमीन बेच कर खरीदा था। जब उसे होश आया तो उसने अपने परिवार के लोगो को सूचना दी। सूचना पर डॉयल 112 पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।










