
हाथरस 13 अक्टूबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सीयमल पटैनी निवासी नीतू पत्नी होरीलाल ने धर्मवीर, किन्ना, गया प्रसाद, सोनदेवी, राखी, चंचल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उसके पति होरीलाल ने एक प्लाट का बैनामा 50 वर्ग गज का गिर्राज सिंह से कराया था। गिर्राज सिंह को 1.5 लाख रुपए भी दिए थे। प्लाट की बाउण्ड्री कराई थी, इस कब्जा था, लेकिन कुछ समय के लिए पति होरीलाल काम करने बाहर चले गये, आरोप है कि प्लाट पर सोनदेवी के के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया। काफी मना किया, लेकिन उसे डराया गया और धमकाया गया। इस मामले में कोर्ट में मामला भी चल रहा है। पिछले दिनों शाम को करीब 7.30 बजे नीतू कूडा डालने गई। आरोप है कि यहां पर मिले धर्मवीर व किन्ना ने महिला को जमीन गिरा लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर लोगों को आते देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। इस बात की जानकारी घर पर दी तो आरोपियां के घर शिकायत करने गये। यहां पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जब तक मुकद्दमा प्लाट का वापस नहीं लोगे, तब तक इसी तरह से मारपीट करते रहेंगे।










