सिकंदराराऊ (हसायन) 11 अक्टूबर । कोतवाली परिसर में अक्तूबर माह के द्वितीय शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में सुबह से फरियादी अपनी फरियाद लेकर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लगी हुई कुर्सियों पर फरियादी बैठे दिखाई दिए।समाधान दिवस में सुबह से करीब 11:00 बजे तहसीलदार सिकंद्राराऊ रिंकू बघेल पहुचें।समाधान दिवस में एक राजस्व कर्मचारी के रूप में हल्का कानून गो फरियादियो की समस्या सुनते हुए दिखाई दिए।क्षेत्रीय लेखपाल समाधान दिवस से उपस्थित दिखाई दिए।समाधान दिवस में आने वाले ग्रामीणों ने बताया के यहां पर कई बार अपनी समस्या को लेकर शिकायत की गई है। परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।जिसके कारण फरियादियो की समस्याएं जस की तस स्थिति में बनी रहती है। शनिवार को समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार,कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपाल के पास क्षेत्र की तमाम फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।समाधान दिवस में सुबह 11:00 बजे पहुंचे तहसीलदार ने सामाधान दिवस में कुछ समय रुकने के बाद क्षेत्र में चले गए।इस संबंध में समाधान दिवस में मौजूद राजस्व कर्मचारी कानूनगो(राजस्व निरीक्षक) रामनरेश से जानकारी की गई।तो उन्होंने बताया कि लगभग 15 राजस्व कर्मचारी लेखपाल उपस्थित रहे।तहसीलदार आए थे क्षेत्र में चले गए।समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सिर्फ चार शिकायत आई है।चारों शिकायत में दूसरे पक्ष को बुलाया गया है।समाधान दिवस में मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी अपने मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दिए।