
हाथरस 11 अक्टूबर | विकास खण्ड हाथरस के ग्राम बघना में आज खरीफ सीजन की धान फसल की क्रॉप कटिंग प्रक्रिया मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने खेतों में जाकर कृषकों की उपज, फसल की गुणवत्ता तथा चल रही कृषि गतिविधियों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग सर्वे का कार्य पूर्ण पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जाना चाहिए, ताकि फसल उपज का आंकलन विश्वसनीय और प्रभावी रूप में सामने आ सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस सर्वे से प्राप्त आंकड़े फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन तथा कृषकों की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एवं संबंधित लेखपाल सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित किसानों ने क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग किया।














